झारखंड: पूर्व सीएम चंपई ने हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ ली
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। चंपई सोरेन के साथ 10 अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। चंपई ने 3 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में राजभवन में एक समारोह में चंपई सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
11 नेताओं को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में एक समारोह में 11 नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सहित 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए चेहरे कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और झामुमो के लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम हैं।