ज्योति मल्होत्रा ने किसको लिखा लव यू, जानें विस्तार से
नोट में लिखा है, ''सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी. एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.'

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. दावा है कि वो पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी. वो पाक की यात्रा भी कर चुकी है. पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस 18-19 मई की रात को हरियाणा के हिसार स्थित उसके घर लेकर गई. इस दौरान ज्योति घर पर एक नोट लिख कर गई थी. ये नोट ज्योति ने घर की मेड को लिखा था.
नोट में लिखा है, ”सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी. एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.” इसके साथ ही उसने पिता के लिए लव यू लिखा. घर जाने इस दौरान ज्योति के परिवार से कोई बात नहीं कराई गई. इसको लेकर हरीश मल्होत्रा ने कहा कि कल पुलिस लेकर आई थी उसे. कुछ देर रही और लेकर चली गई. मुझसे कोई बात नहीं हुई. लैपटॉप और फोन यहां से लेकर गए.