करुण ने आठ साल बाद खेली 50+ रन की पारी

- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हारा भारत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन मेहमान टीम का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 204 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। एटकिंसन और टंग की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। यह करुण के टेस्ट करियर का दूसरा 50+ स्कोर है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उनकी यह पहली 50+ रन की पारी है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप (बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी कर रहे) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसी के साथ गिल लगातार पांचवें टेस्च मैच में टॉस हार गए। शुभमन गिल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक सभी पांचों में टॉस गंवाए हैं। वहीं, भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हार गई। वहीं ऐसा 14वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी पांचों टॉस हारे हैं। 21वीं सदी में इससे पहले ऐसा केवल एक बार हुआ था, जब भारत ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर पांचों मैचों में टॉस हारे थे।
बतौर कप्तान गिल ने गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
द ओवल। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन जारी है। वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और रिकॉर्ड्स की झडिय़ां लगा रहे हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को स्टार बल्लेबाज ने पांचवें टेस्ट मैच में किया। वह बतौर कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में कप्तान रहते हुए 732 रन बनाए थे। अब गिल के नाम 733* रन दर्ज हो गए हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे।



