चन्नी सरकार पर बरसे केजरीवाल, कहा पंजाब में शांति भंग करने वालों के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब
पंजाब सरकार आज तक नहीं पकड़ पाई मास्टरमाइंड को
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब में विधान सभा चुनाव से पहले पटियाला में शांति मार्च के सहारे दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बेअदबी के मुद्दे पर बड़ा दांव खेल गए। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले पंजाब के दुश्मनों ने गंदी हरकतें शुरू कर दी हैं लेकिन शांति भंग करने वालों के मंसूबे पंजाब के लोग कामयाब नहीं होने देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले श्री दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई। जिस व्यक्ति ने इसे अंजाम दिया, उसे किसने भेजा था। घटना के पीछे मास्टरमाइंड कौन था। चन्नी सरकार ने 48 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया था, 10 दिन से ज्यादा होने पर भी अभी तक मास्टरमाइंड पकड़ा नहीं गया। लुधियाना बम धमाके का भी मास्टर माइंड नहीं पकड़ा गया। केजरीवाल ने कहा कि इसी तरह से 2017 में पिछले विधान सभा चुनावों के समय भी मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट किया गया। 2015 में बरगाड़ी में बेअदबी की गई। केजरीवाल ने कहा कि अगर 2015 के मास्टरमाइंड को बेअदबी की सजा दी जाती तो दोबारा ऐसा करने की किसी की हिम्मत नहीं थी। पंजाब के माहौल, यहां का भाईचारा और शांति को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। शांति मार्च शेरां वाला गेट से शुरू होकर लीला भवन चौक तक निकाला गया। इसमें भगवंत मान और वरिष्ठ आप नेता हरपाल चीमा भी मौजूद रहे।