गुजरात उपचुनाव के प्रचार में जुटे केजरीवाल के हीरो, हिल जाएगी BJP का नीव ?  

आमतौर पर विधानसभा उपचुनावों की बहुत अधिक चर्चा नहीं होती है... लेकिन गुजरात में आप द्वारा पूर्व सीएम केशुभाई पटेल की सीट पर गोपाल इटालिया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आमतौर पर विधानसभा उपचुनावों की चर्चा ज्यादा नहीं होती है….. लेकिन बहुत से ऐसे राज्य हैं….. जहां पर उपचुनाव को लेकर भी चर्चाएं काफी जोर- शोर के साथ हो रही है…. बता दें कि बीजेपी के गढ़ गुजरात में दो सीटों पर उपचुनाव होना है……, जिसको लेकर सियासी घमासान जोरों पर है….. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमला और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है…….. इसमें गुजरात की दो सीटें शामिल हैं……. महेसाणा जिले में आने वाली कडी विधानसभा रिजर्व है…….. ऐसे में ज्यादा चर्चा जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट की हो रही है…….. इस सीट के सुर्खियों में आने दो प्रमुख वजह हैं…… पहली यह कि यह सीट पिछले 18 साल से विपक्ष के पास है…….. बीजेपी यहां जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पा रही है……. दूसरा कारण हैं गोपाल इटालिया……. गुजरात में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा…….. यही वजह है कि 31 मई को जब आप प्रमुख पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे तो……. उन्होंने बीजेपी को चुनौती दे दी….. और कहा कि उन्होंने विसावदर से अपने सबसे बड़े हीरो को उतारा है…….. 2022 के चुनावों में हार जीत सिर्फ 7,063 वोटों से हुई थी……

ऐसे में सवाल यह है कि क्या उप चुनावों में आप के पूर्व प्रदेश प्रमुख पार्टी की यह सीट बचा पाएंगे…….. 2022 में जब उनके पास राज्य में आप की कमान थी….. तब पार्टी ने पांच सीटें जीतीं थी…….. उनमें यह सीट भी शामिल थी……. तब गोपाल इटालिया खुद सुरत की कतारगाम सीट से हार गए थे…….. तब आप के कुछ नेताओं ने यह माना था कि पार्टी ने कप्तान को चुनाव मैदान में उतारकर गलती थी……… जो भी हो अब गोपाल इटालिया विसावदर सीट से चुनाव मैदान में हैं………. इस सीट पर जहां आप के लिए दोबारा जीत दर्ज करने की चुनौती है……. तो वहीं बीजेपी के सामने पार्टी के दिग्गज नेता…….. और गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल की सीट पर फिर कमल खिलाने की चुनौती है…….. बीजेपी ने इस सीट से इस बार किरीट पटेल को मैदान में उतारा है…….. वह दो बार जूनागढ़ जिले के बीजेपी प्रमुख रहे चुके हैं…….

आपको बता दें कि गोपाल इटालिया को कतारगाम की सीट पर 55 हजार से अधिक वोट मिले थे……. इस बार गोपाल इटालिया प्रदेश प्रमुख की जिम्मेदारी से बंधे हुए नहीं है…….. इसुदान गढ़वी प्रदेश प्रमुख हैं……. इटालिया कैंडिडेट…….. आम आदमी पार्टी ने इस बार चालाकी दिखाते हुए विधानसभा चुनावों की घोषणा होने से पहले इटालिया की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था……… पार्टी ने 23 मार्च को उन्हें कैंडिडेट घोषित कर दिया था…….. गुजरात सरकार में क्लर्क…… और फिर पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी कर चुके इटालिया विसावदर विधानसभा का भ्रमण पूरा कर चुके हैं……… अगर चुनाव प्रचार की लिहाज से देखें तो वह सबसे आगे हैं……… गोपाल इटालिया अभी 35 साल के हैं……. ऐसे में वह काफी युवा है…….. उनके प्रचार की शैली काफी दमदार है…….. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल जब 2 जून को बीजेपी कैंडिडेट का पर्चा दाखिल कराने पहुंचे……… तो गोपाल इटालिया ने चतुराई से विसावदर आने के लिए उनका स्वागत किया…….. और फिर समस्याओं पर नहीं बोलने को लेकर जोरदार हमला बोल दिया……

वहीं गुजरात में पीएम मोदी के उभार से पहले सबसे बड़े नेता रहे केशुभाई पटेल की सीट विसावदर में गोपाल इटालिया ने किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाया है……. वे किसानों की दिक्कतों और आम लोगों के सवालों को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं…….. बीजेपी इटालिया के आरोपों की बजाए पलटवार करने की बजाए इस सीट पर किसी भी तरीके से कमल खिलाने की जुगत में है……. कांग्रेस ने गोपाल इटालिया के बाहरी होने का कार्ड खेला है……… हालांकि यह मुद्दा चुनाव में बनना नहीं दिख रहा है……. ऐसे में सवाल है कि घोड़े के साथ ट्रैक्टर चला रहे गोपाल इटालिया क्या इस बाद गांधीनगर पहुंच पाएंगे…….. क्योंकि पिछली बार उनका सपना टूट गया था……… 2022 में आप के भूपत भायाणी यहां से जीते थे…….

 

Related Articles

Back to top button