चैंपियंस ट्रॉफी: क्रिसगेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

  • विराट के पास सर्वाधिक रन बनाने का मौका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिनका आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर रिकॉर्ड है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारत इस टूर्नामेंट के लिए ग्रूप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में 52.73 के औसत और 88.77 के स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 88.16 के औसत और 92.32 के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 96 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमश: नाबाद 81 और नाबाद 76 रनों की पारी भी खेली है। कोहली गेल को पीछे छोडऩे से 263 रन दूर हैं। अगर कोहली इतने रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी में भी सफल नहीं हुए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में सस्ते में आउट हुए थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया था।

गिल भारत के लिए साबित होंगे तुरुप का इक्का

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे थे। उनसे भारत को काफी उम्मीदें हैं। वनडे प्रारूप में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह ऐसा प्रारूप है जिसमें वह विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है। 2022 से गिल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों में से एक हैं। उन्होंने 47 मैचों में 63.45 के औसत और 102.87 के स्ट्राइक रेट से 2538 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button