लालगंज हैदरगढ़ वाया बछरावा मार्ग फोरलेन मंजूर
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने गडकरी का जताया आभार
लखनऊ। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने रायबरेली की जनता को बड़ी सौगात देते हुए भारत सरकार के नियमों को शिथिल कर लालगंज हैदरगढ़ वाया बछरावा मार्ग शिवगढ़ को फोरलेन करने की मंजूरी दी है। साथ ही लालगंज कस्बे में बछरावा के लिए बाइपास बनाने व रायबरेली शहर के रिंग रोड यानी लखनऊ रोड से कानपुर रोड डलमऊ रोड होते हुए प्रयागराज मार्ग को भी स्वीकृति प्रदान की है।
गडकरी के इस फैसले से खुश रायबरेली से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा यह दोनों मार्ग बन जाने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा होगी। साथ ही लोगों के आवागमन का समय भी बचेगा। बता दें कि एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने इन मार्गों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ïठी लिखी थी। इसके अलावा विधानसभा में भी यह मुद्ïदा जोर शोर से उठाया था।