लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, दो हफ्ते से आईसीयू में थी एडमिट
Lata Mangeshkar's health improved, was admitted in ICU for two weeks
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल में एडमिट हैं, उन्हें 8 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद लता की उम्र और उनकी खराब तबीयत को ध्यान में रखते हुए उन्हें डॉक्टर्स की सख्त निगरानी में आईसीयू में रखा गया। आज दो हफ्तों बाद भी लता आईसीयू में हैं, लेकिन राहत की बात ये है, कि गायिका की तबीयत में सुधार देखा गया है।
Singer Lata Mangeshkar is still in the ICU ward but there has been a slight improvement in her health today: Dr Pratit Samdani, who's treating her at Mumbai's Breach Candy Hospital
(file photo) pic.twitter.com/U5PkbWGp3T
— ANI (@ANI) January 22, 2022
शुक्रवार को लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर अपील की लता जी की तबीयत को लेकर गलत खबरें ना फैलाई जाएं। बयान के मुताबिक ‘विनम्र आग्रह प्लीज गलत खबरों को हवा ना दें, लता दीदी आईसीयू में हैं, डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता जी का इलाज कर रहे हैं। परिवार और डॉक्टर्स को थोड़ी स्पेस चाहिए।