धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही सीमावर्ती राज्यों की जिंदगी

  • हमले के बाद अब स्थिति हुई सामान्य, फिर से छात्रों के लिए खोले गए स्कूल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। दोनों देशों के बीच की पैदा हुई तनाव की स्थिति को रोकने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की गई थी। इसके तीन दिन बाद जम्मू कश्मीर, राजस्थान व पंजाब के कई इलाकों में अब जन जीवन सामान्य हो गया है। जम्मू कश्मीर के रियासी में जनजीवन अब पटरी पर लौटने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सुबह के समय छात्र स्कूल जाते दिखाई दिए है।
हालांकि, सांबा जिले के एक सीमावर्ती गांव के स्थानीय निवासियों को पाकिस्तानी सेना का डर सता रहा है, क्योंकि सोमवार रात को विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और एक घर में छर्रे लगे। पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण प्रभावित घर की छत और रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण लगातार भय बना हुआ है। कल रात हमें कुछ पता नहीं था, लेकिन हमने शोर सुना। सुबह हमने देखा कि यह हुआ है। हालांकि, ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जब विस्फोट हुआ तो हम सब घर पर थे। बाद में पुलिस आई और स्थिति का जायजा लिया। डर का माहौल है। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति कृष्ण चंद ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वह बाहर बैठे थे। कल रात हमें कुछ पता नहीं था, लेकिन हमने शोर सुना। सुबह हमने देखा कि यह घटना हुई है। हालांकि, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। विस्फोट के समय हम सभी घर पर थे। बाद में पुलिस आई और स्थिति का जायजा लिया। वहां डर का माहौल है। एक अन्य सीमावर्ती गांव के स्थानीय निवासी प्रखर सिंह ने कहा, जब ड्रोन से गोलीबारी हुई, तो मैं अपने बच्चों को शांत करने की कोशिश कर रहा था। पाक मानने को तैयार नहीं है।

पाक का कबूलनामा- जवाबी कार्रवाई में सेना के 11 जवान मारे गए, 78 घायल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की। अब पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 11 जवान मारे गए, जबकि 78 जवान घायल हुए हैं, इसमें 5 एयर फोर्स के अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने बताया है कि पाकिस्तान आर्मी के अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्ला, ख़ालिद, मुहम्मद अदील अकबर, और निसार मारे गए हैं, जबकि पाकिस्तान वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, चीफ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और सीनियर तकनीशियन मुबाशिर की मौत हुई है। पाकिस्तान के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान युसूफ सहित जो पाकिस्तानी वायुसेना के कुल पांच वायुसैनिक मारे गए हैं, वे सभी जकोकाबाद एयरबेस (सिंध प्रांत) में तैनात थे।

भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका

सोमवार शाम को सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका, जिसके बाद लाल धारियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। सेना के सूत्रों ने बताया कि सांबा सेक्टर में कुछ संख्या में ड्रोन आए थे, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। सेना के सूत्रों ने बताया कि तुलनात्मक रूप से सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं और उन पर कार्रवाई की जा रही है तथा इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

यूपी पुलिस का खौफ खत्म! चलती गाड़ी में युवतियों के साथ दुष्कर्म

  • रात से सुबह तक मनचले करते रहे अभद्रता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर। यूपी में बलात्कारियों पर योगी सरकार की पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म कर रहें है योगी पुलिस को पता नहीं चल रहा या पता चलने के बाद वह रोक नहीं पार रही है। ऐसी ही एक मामला बुलंदशहर से आया है।
हाईवे पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म और सहेली की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बुलंदशहर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता से पूछताछ की है, पूछताछ में किशोरी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उधर, कार से धक्का देकर फेंकी गई किशोरी की मौत की वजह भी साफ हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि मृतक के शरीर पर मिली चोट हादसे की हैं। सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने पुलिस को शुरू से लेकर आखिर तक पूरी कहानी सुनाई है। उधर, पुलिस ने जब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चेक की तो उसके शरीर पर 12 जगह चोट के निशान पाए गए हैं। यह सभी चोट दुर्घटना की हैं। आशंका जताई जा रही है कि कार से फेंके जाने के बाद किशोरी को किसी अन्य वाहन ने टक्कर मारी होगी। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के भी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

सूरजपुर से दोनों सहेलियों को कार में बैठाया

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके जानकार अमित और संदीप ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से दोनों सहेलियों को कार में बैठाया था। फिर गाजियाबाद के लालकुआं पहुंचे, वहां से तीसरे आरोपी गौरव को साथ लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने बीयर पी।

जबरन सहेलियों को पिलाई बियर

दोनों सहेलियों को भी जबरन बियर पिलाई गई। वहां से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। आरोपियों ने बागपत के पास कहीं खाना खाने की बात कही थी। तभी एक आरोपी ने वहीं एक होटल में चलने की बात कही। इसी दौरान उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी।

सहेली भिड़ी तो कार से फेंका

विरोध करने पर हाथापाई शुरू कर दी। तब तक कार एक्सप्रेसवे से उतरकर बागपत-मेरठ रोड पर आ चुकी थी। सहेली ने उनसे भिडऩे की कोशिश की तो आरोपियों ने धक्का देकर उसे कार से नीचे फेंक दिया। उस वक्त रात करीब डेढ़ बज चुके थे।

शोपियां में मुठभेड़ तीन आतंकी ढेर

  • और आतंकियों के फंसे होने की संभावना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। मंगलवार को शोपियां के जिनपाथर केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा तीन आतंकवादी मारे गये। पहले काफी समय से भारत और पाकिस्कान के बीत हालात खराब है। पहलगाम हमले के बाद से ही दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति बनीं हुई थी। चार दिनों के तेज अटैक के बाद दोनों देशों के बीत सीजफायर हो गया है लेकिन छोटी-छोटी घटनाए घच रहीं हैं।
यह घटनाक्रम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों – आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के आतंक मुक्त कश्मीर पोस्टर लगाए जाने के कुछ ही समय बाद हुआ है – माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अहम भूमिका निभाई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने आश्वासन दिया है कि मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच जारी किए थे। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी पाकिस्तानी हैं और इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। इनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे और ये पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से पीएम ने की मुलाकात

सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां उन्हें वायुसेना के जवानों ने जानकारी दी और जवानों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान को दिए गए सख्त और स्पष्ट संदेश के एक दिन बाद, जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती शहरों में भी संघर्ष विराम व्यवस्था बरकरार रही। सोमवार रात को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि भारत ने इस्लामाबाद के आतंकवादियों और सैन्य ठिकानों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई को रोक दिया है, इसे समाप्त नहीं किया है।

जहीरीली शराब पीने से 14 की मौत

  • अमृतसर में हुआ दर्दनाक हादसा, मेन सप्लायर गिरफ्तार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमृतसर (पंजाब)। पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों भंगाली, धरीएवाल और मराडी कलां में जहरीली शराब ने तांडव मचा दिया। जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ। 14 लोगों की मौत से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। यह पंजाब में तीन साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मजीठा का दौरा करेंगे। मान ने इस हादसे पर कहा कि मजीठा के आस पास के गांवों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है।
मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। जहरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी। एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है।

शहर को गंदगी की ओर ढकेल रही हैं प्राइवेट संस्थाएं

  • जोनल अधिकारी जुर्माना लगाने में जुटे
  • पार्षदों ने पहले ही एलएसए कंपनी का किया था विरोध

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर की सफाई न होने से नाराज जनता ने जोनल अधिकारी से शिकायत की। मौके पर पहुंचे जोनल अधिकारी ने निरीक्षण किया तो गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिसको देख जोनल अधिकारी मनोज यादव भडक़ उठे। मौके पर सफाई कराते हुए जुर्माने की चेतावनी भी दी। बीते कुछ दिन पूर्व में भी कूड़े को बेचते हुए कुछ कर्मचारियों को मौके पर पकड़ा भी गया साथ हो 25000 का जुर्माना भी लगाया गया था।
उसके बावजूद भी प्राइवेट कंपनी अपनी ही मनमानी करती नजर आ रही है जोन-6 के अंतर्गत सोमवार सुबह 7 बजे जोनल अधिकारी जोन-6 ने वार्ड कन्हैया माधोपुर द्वितीय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आदर्श नगर के मोहल्लों में घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और नालियों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम सभी घरों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठा रही है। इसके कारण लोग घरों के बाहर कूड़ा फेंकने पर मजबूर हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए मौके पर ही जोनल मैनेजर को बुलाया गया और सात दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नहीं

इसके अलावा, क्षेत्र में कार्यरत एजेंसी वर्षा एंटरप्राइजेज को भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा। इस कारण संस्था पर 25,000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संस्था के सुपरवाइजर का 15 दिनों का वेतन भी काटने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड हैदरगंज प्रथम का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर समय पर नालियों की सफाई नहीं हुई थी और जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिला। इस पर वहां कार्यरत संस्था एफबी ट्रेड पर भी 25,000 का जुर्माना लगाया गया है। इस संस्था के सुपरवाइजर का भी 15 दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि संबंधित संस्थाओं के कार्य में सुधार नहीं होता है, तो उन्हें तीन बार नोटिस देने के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। यह निरीक्षण स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और शहर को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से किया गया था।

Related Articles

Back to top button