बच्चा खोना एक मुश्किल वक्त था: रानी
- मुखर्जी ने दूसरा बच्चा न पैदा कर पाने का जताया दुख
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कोई अपडेट नहीं देतीं। 21 मार्च को उनका जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात की और काफी कुछ शेयर किया। रानी की बेटी अदिरा का चेहरा आम पब्लिक ने शायद ही देखा हो। उन्होंने बताया कि पहली बेटी होने के बाद ही वह दूसरे बच्चे के लिए ट्राई करने लगी थीं। मिसकैरिज होने के बाद से वह ट्रॉमा में हैं। रानी मुखर्जी गुरुवार को 46 साल की हो गईं। उन्होंने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में कहा कि वह अंदर से जवान हैं और चाहती हैं कि लोग जब मिलें तो टीना के रूप में ही याद करें। रानी ने बताया कि मां बनने के बाद एक औरत इतनी बदल जाती है कि उसका पति तक हैरान होता है। उसमें मां दुर्गा का रूप आ जाता है, वह मां बन जाती है। रानी ने दोबारा मां न बन पाने का दर्द भी साझा किया। रानी बोलीं, मैंने 7 साल तक दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश की। मेरी बेटी 8 साल की है। उसके होने के तुरंत बाद मैंने दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की थी। मैं कोशिश करती रही। फाइनली प्रेग्नेंट हुई और बच्चे को खो दिया। जाहिर सी बात है यह मुश्किल वक्त था। रानी ने कहा, अब वो उम्र नहीं अब मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं। मेरे लिए यह बेहद ट्रॉमैटिक है कि मैं अपनी बेटी को भाई या बहन नहीं दे पा रही। मुझे इससे बहुत कष्ट होता है। रानी ने कहा कि जो है उसका शुक्रगुजार होना चाहिए। बहुत से लोग हैं जिनके एक बच्चा भी नहीं है। वह बोलीं कि अदिरा उनके लिए चमत्कारी बच्ची है।