मदन दिलावर के बिगड़े बोल, राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा नेता मदन दिलावर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं... बता दें बीते दिनों आदिवासी नेताओं पर दिए गए बयान से अभी पीछा ही नहीं छूटा... और अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान दे दिया...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा नेता मदन दिलावर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं… बता दें बीते दिनों आदिवासी नेताओं पर दिए गए बयान से अभी पीछा ही नहीं छूटा… और अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान दे दिया… बता दें कि मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में आदिवासी नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था… और आदिवासी नेताओं से डीएनए टेस्ट कराने की बात कह दी थी… जिसके बाद से आदिवासी नेताओं सहित आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया… और आदिवासी समाज के नेताओं ने मंत्रि दिलावर के खिलाफ अभियान खोल दिया… और जमकर हंगामा हुआ… वहीं प्रदर्शन के दौरान आदिवासी नेताओं ने मंत्री दिलावर से माफी मांगने की बात कही थी… वहीं मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री दिलावर ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सफाई भी दी थी… जिसके बाद अभी तक मामला शांत तक नहीं हुआ था… और आदिवासी समाज मदन दिलावर के खिलाफ है… बावजूद इसके एक बार फिर मदन दिलावर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है… आपको बता दें कि गंगापुर सिटी के बामनवास दौरे के दौरान राहुल गांधी पर बयान देकर शिक्षा मंत्री दिलावर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं…. बता दें कि राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए गए भाषण से जुड़े सवाल पर दिलावर ने कहा कि यह विडंबना है कि विदेशी कोख से पैदा हुआ एक व्यक्ति कह रहा है कि हिंदू हत्यारे हैं… हिंदू हिंसक हैं…. दिलावर ने कहा कि ऐसे लोग लंबे समय से श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाते रहे हैं… आपको बता दें कि संसद में दिए गए राहुल के बयान को मोदी और बीजेपी के नेताओं द्वारा तोड़ कर जनता के सामने परोसा जा रहा है… वहीं मदन दिलावर के बयान से सियासत बढ़ गई है…
आपको बता दें कि आदिवासी नेताओं के डीएनए जांच वाला बयान देकर विवादों में फंसे मदन दिलावर ने अब आदिवासी समुदाय के लोगों को अपना भाई बहन बताया है… और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जीते हुए सांसद कहते हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है…. जबकि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि देश का प्रत्येक आदिवासी हिंदू है…. दिलावर ने यह भी कहा कि आदिवासी हमारे भाई बहन हैं…. हमें उनसे कोई अलग नहीं कर सकता है…. और उन्होंने यह भी कहा कि जब भगवान श्रीराम वनवास गए थे…. तब आदिवासी भाई बहनों ने ही उनकी मदद की थी… बता दें कि अपने बयान से विवाद बढ़ता देख और आदिवासी समाज में बीजेपी के प्रति आक्रोश का बढ़ता देख मदन दिलावर ने अपना द्वारा दिए गए बयान को बदलते हुए आदिवासियों को अपना सबसे बड़ा हितैशी बताने में जुट गए है… वहीं मदन दिलावर अब अपनी सभाओं में आदिवासी समाज के प्रति गहरा प्रेम जाहिर करते हुए नजर आ रहे है… और आदिवासी समुदाय को अपना भाई बहन बता दिया है…
बता दें कि आदिवासी नेताओं के डीएनए जांच कराने का बयान दे चुके मदन दिलावर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था…. सड़क से लेकर सदन तक उनके बयान का विरोध हुआ… बांसवाड़ा से लोकसभा सांसद राजकुमार रोत ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने ब्लड का सैंपल दिया था…और उन्होंने कहा था कि सैंपल की जांच कर लो…. हम हिंदू नहीं हैं…आदिवासी थे और आदिवासी हैं… राजस्थान विधानसभा में भी भारत आदिवासी पार्टी के तीनों विधायकों ने मदन दिलावर के बयान का विरोध करते हुए भारी हंगामा किया था…. ताजुब्ब की बात यह भी है कि बीजेपी का कोई भी नेता उनके बचाव में आगे नहीं आया…. सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है…. बीएपी के नेताओं ने अब सदन में भी दिलावर को घेर लिया…. बीएपी के तीनों विधायकों ने मदन दिलावर के बयान का जोरदार विरोध करते हुए इस्तीफे की मांग की… और उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे दिलावर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें…
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा में तीन सदस्य भारत आदिवासी पार्टी से हैं…. इनमें धरियावद से थावर चंद, आसपुर उमेश मीना और बागीदौरा जयकृष्ण पटेल…. इन तीनों ही विधायकों ने दिलावर के माफी मांगने की मांग को लेकर सदन का बहिष्कार किया…. पार्टी के तीनों विधायकों ने साफ कहा कि जब तक दिलावर आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगते हैं…. तब तक उनका विरोध जारी रहेगा…. विधायक जयकृष्ण पटेल ने कहा कि आदिवासी समाज दिलावर का बहिष्कार करता है…. वे दिलावर जहां भी जाएंगे, आदिवासी समाज के लोग उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध जताते रहेंगे… आसपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश मीणा का कहना है कि मदन दिलावर आदिवासियों का धर्म बताने वाले कौन होते है…. यह अधिकार उनको किसने दिया…. मीणा ने साफ कहा कि आदिवासी ना तो हिंदू हैं और ना ही वनवासी हैं…. वे इस देश के मूल मालिक हैं… आदिवासियों की परम्पराएं, रीति रिवाज और पूजा पाठ का अपना अलग तरीका है…. मीणा ने कहा कि उन्हें उनकी इस पहचान पर गर्व है…. ऐसी ओछी मानसिकता वाले मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए… विधायक थावरचंद ने कहा कि शिक्षा मंत्री आदिवासियों की शिक्षा पर तो कभी बात ही नहीं करते।… आदिवासियों का अपमान करने वाले बयान देते रहते हैं…