वाट्सएप कॉल कर महिला की वीडियो बनाई, उसके बाद किया ब्लैकमेल
Made video of woman by calling WhatsApp, then blackmailed

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। वाट्सएप कॉल कर महिला की वीडियो बनाकर अश्लील तरीके से एडिटिंग का मामला सामने आया है। एडिट वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया और महिला से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई। थाने में शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमोद सिंह निवासी भलपहरी और कुबेर रजक उर्फ रवि राजानवागांव का रहने वाला है। आरोपी ने पीड़ित को वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया। कॉल रिसीव करने पर आरोपी ने उसकी वीडियो बना ली। फिर उसे अश्लील वीडियो के साथ एडिटिंग कर दिया।
मोबाइल नंबर के आधार पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़िता की गोपनीयता का भी ध्यान रखा। ब्लैकमेलिंग के लिए जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था, उसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के मोबाइल में अश्लील वीडियो होना पाया गया। पुलिस ने धारा 384, 34 व आईटी एक्ट 67 के तहत आरोपियों को पेश किया।