मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल, सीएम योगी की घोषणा
Mainpuri Sainik School Named General Bipin Rawat Sainik School, CM Yogi Announced
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह निर्णय किया है। यूपी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सैनिक स्कूल मैनपुरी का नाम बदला जाएगा। मैनपुरी स्थित इस सैनिक स्कूल का नाम बदलकर सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जा रहा है, जिनकी मृत्यु दिसंबर 2021 में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई थी।
माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' किया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2022
योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने गुरुवार, 06 जनवरी 2022 को इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। ऑफिशियल ट्विटर पर किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पबित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है।