बॉलीवुड में मर्द और औरत में फर्क किया जाता रहा है: मनीषा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में हीरामंडी वेब सीरीज से अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। एक्ट्रेस 90 के दशक का पॉपुलर चेहरा रही हैं, उस दौर में जहां एक्ट्रेसेज अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाने में विश्वास रखती थीं, मनीषा खुलकर उन मुद्दों पर बात करती थीं। मनीषा ने बताया कि 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी धारणाएं थीं, जो उन्हें काफी परेशान करती थीं, फिर चाहे वो ड्रिंकिंग हो या अफेयर। मनीषा का कहना है कि बॉलीवुड में अक्सर ही मर्द और औरत में फर्क किया जाता रहा है। जो बातें मर्दों में माचोमैन के तौर पर देखी जाती हैं, वही अगर औरत करें तो उनका दर्जा नीचा हो जाता है। मनीषा ने कहा- मुझे इसके लिए कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा क्योंकि उन दिनों हीरो की कई गर्लफ्रेंड हो सकती थीं और उन्हें माचोमैन कहा जाता था, लेकिन हीरोइन को ये सूट नहीं करता था। हमारे लिए कहा जाता था.. नहीं नहीं नहीं, कोई मुझे छू नहीं सकता और हम अनटचेबल हैं। ये भी गलत समझा गया कि वो बहुत आसानी से एक्सेस होने वाली या आसान लडक़ी है, जिसे आप जानते हैं। लेकिन मैंने इसे अपने हिसाब से लिया। सिर्फ इसलिए कि मेरी एक प्राइवेट लाइफ है या मेरा कोई बॉयफ्रेंड है, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपने जीवन में अनप्रोफेशनल हूं। मुझे अपना काम पसंद है। एक्ट्रेसेज के लिए हमारे पास कुछ बहुत ही संकीर्ण तरह से वैल्यू करने का तरीका था, जो मेरे साथ अच्छी तरह से नहीं चला। 90 के दशक के कुछ ऐसे ही किस्सों को याद कर मनीषा ने बताया- सौदागर के समय एक पार्टी में मैंने वोडका के साथ कोक मिलाया था, और पी रही थी। मुझे मेरे आस-पास के लोगों ने कहा कि लोगों को ये मत बताओ कि मैं वोडका पी रही हूं क्योंकि एक्ट्रेस को शराब नहीं पीनी चाहिए। मुझे कहा गया कि मैं कहूं कि मैं कोक पी रही हूं। मैंने वो नई चीज सीखी। तो मैंने अपनी मां से कहा, मैं कोक पी रही हूं और उन्हें पता था कि मैंने इसमें वोडका डाली है और उन्होंने कहा, सुनो, अगर तुम वोडका पी रहे हो, तो कहो कि तुम वोडका पी रहे हो, मत कहो कि तुम कोक पी रहे हो, ऐसी छोटी-छोटी बातों के लिए झूठ मत बोलो। अगर मैं किसी को डेट कर रही थी, तो मैं किसी को डेट कर रही हूं। आप मुझे जज करना चाहते हैं? आगे बढ़ो और मुझे जज करो लेकिन मैं वैसी ही हूं, मैं ऐसी ही हूं और मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीती हूं। मनीषा कोइराला ने सौदागर फिल्म से डेब्यू किया था। उनका नाम विवेक मुश्रान के साथ भी जुड़ा था। इसके बाद एक्ट्रेस के नाना पाटेकर के साथ भी अफेयर के चर्चे थे। मनीषा ने सम्राट दहल से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद अलग हो गई थीं।