लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
- कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की
लखनऊ। कांग्रेस ने कल 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी से घोषित उम्मीदवार पंकज तिवारी का टिकट बदलते हुए अब मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की सूची के मुताबिक कुर्सी से अब उर्मिला पटेल को टिकट दिया गया है। इससे पहले यहां से जमील अहमद को टिकट दिया गया था। इनके अलावा बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद और भिनगा से वंदना शर्मा के स्थान पर गजाला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार खलीलाबाद से सबीहा खातून के स्थान पर डॉ. अमरेंद्र भूषण, पिपराइच से मेनिका पांडेय के स्थान पर सुमन चौहान और मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह का टिकट बदलकर अब माधवेन्द्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है।
उधर कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नेहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद बताया कि सियासत में आने के लिए खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया है। कांग्रेस से काफी उम्मीद दिखी, इसलिए इस पार्टी के साथ आई। राजनीति का ककहरा भी न जानने वाली नेहा कहती हैं कि बहन को इंसाफ दिलाने के लिए सब कुछ सीखूंगी। यह कहते हुए उनकी आंखें डबडबा आईं। वह बोलीं, पिछला डेढ़ साल परिवार के लिए मानसिक यातनाओं से भरा रहा। अब उम्मीद जगी है। नेहा ने बताया कि शादी के तीन साल बाद ही उनके पति की हादसे में मौत हो गई थी। उनके एक बेटा और बेटी है। ससुराल यशोदानगर में है। जीत-हार पर बोलीं कि सब जानते हैं खुशी निर्दोष हैं, वही आगे मेरा साथ देंगे।