दिल्ली में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाएगी बसपा
मायावती ने बैठककर दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में बसपा बदले अंदाज में चुनाव प्रचार करती हुई दिखेगी। बहुजन समाज पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले दिल्ली चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में अभियान चलाने के साथ कैडर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में दलित बस्तियों और कॉलोनियों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर बसपा की नीतियों के बारे में बताएं। संविधान और आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के छलावे की राजनीति से जनता को अवगत कराएं। इसके अलावा कैडर कैंप, कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठकों का आयोजन कर दलितों और बहुजन समाज को बसपा के साथ जोड़ें। उन्हें भरोसा दें कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सफाई का काम करने वाले लोगों को मुफ्त सेफ्टी किट वितरित की जाएगी।