पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनीं मिर्जापुर की सानिया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मिर्जापुर। अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एनडीए में मात्र 19 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। फ्लाइंग में दो ही सीट है। सब कुछ ठीक रहा तो एनडीए से पास आउट होकर सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन जायेंगी।
नवंबर में जारी चयन लिस्ट में वे फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। सानिया एनडीए ट्रेनिंग के लिए 27 दिसंबर को पुणे में ज्वाइन करेंगी। सानिया ने बताया कि यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी एनडीए में जा सकते हैं। सानिया मिर्जा ने कहा कि मैं इंजीनियर बनना चाहती थी। 11वीं में देश की प्रथम महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी के बारे में जाना। वह मेरी प्रेरणा स्रोत बन गईं और मैंने एनडीए में जाने की ठान ली। कहा, देश सेवा सिर्फ जज्बा नहीं है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। सानिया के पिता शाहिद अली मिर्जापुर में टीवी मैकेनिक हैं।

Related Articles

Back to top button