महाराष्ट्र में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी मनसे
- राज ठाकरे बोले- किसी भी हालत में मेरी पार्टी सत्ता का हिस्सा बनेगी
- 225-250 सीटों पर चुनाव लडऩे का भरा दंभ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। राज ठाकरे ने अपने दम पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। मनसे पार्टी 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज ठाकरे ने कहा कि किसी भी हालत में मेरी पार्टी सत्ता का हिस्सा होनी चाहिए। आप सभी जन तैयार रहो। किसका प्रस्ताव आएगा, कितनी सीटें मिलेंगी इसका इंतजार नही करना है।
राज ठाकरे लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। माना जा रहा है कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं से मिलकर कई बड़े फैसले ले सकते हैं।
1 अगस्त से महाराष्ट्र दौरे पर निकलेंगे राज
राज ठाकरे ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे कुछ भी करके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेने के पदाधिकारी, कार्यकर्तोंओ को सत्ता में बिठाना है। लोग मुझे पर हंसेंगे पर मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, पर यह होने वाला है। किसके साथ गठबंधन होगा, कितनी सीटें मिलेगी इस भ्रम में ना रहे। हम 225 से 250 सीटों पर लड़ेंगे। उंची आवाज में घोषणा देने का मतलब आपको टिकट मिलेगा ऐसा नहीं है। मैं 1 अगस्ट से महाराष्टï्र के दौरै पर निकल रहा हूं।