नगर निगम व जलकल विभाग शहर को बना रहा बीमार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ-गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैलती है। दूसरी ओर राजधानी में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जनता की चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में नगर निगम व जलकल के अधिकारियों की हीलाहवाली से जनता बेबस और परेशान लाचार व ठगा सा महसूस कर रही है। जहां नगर निगम के हांथो पर शहर को साफ बनाने की जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी का भार नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी उठाने से बचते हुए नजर आ रहे है।

सीवर का पानी सडक़ पर

कैसरबाग से लेकर सिटी स्टेशन तक खुली हुई नालिया सडक़ पर बहता हुआ गंदा पानी चौक हुए सीवर के चीख-चीख कर कह रहे हैं जलकल विभाग की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। कैसरबाग बस स्टैंड व सिटी स्टेशन के बीच में स्थानीय लोगों आते जाते लोगों के लिए पीने के पानी की जो पंक्तियां लगाई गई थी वह भी पूरी तरीके से बंद हो गई है जिससे गर्मी के मौसम में अब जनता बेहाल होने वाली है जिम्मेदारों से जब इस बाबत सवाल किए जाते हैं तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि काम किया जा रहा है जबकि जो काम समय पर पूरा हो जाना चाहिए था वह सालों साल लटका रहता है कैसरबाग से सिटी स्टेशन रोड पर कई जगहों पर जल कल विभाग ने अधूरा काम छोड़ रखा है जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हम देखेते हैं मंडलायुक्त रोशन जैकब नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लखनऊ के प्रभारी मंत्री इन मूलभूत आवश्यकताओं पर कब तक गौर फरमाएंगे कब असुविधा को खत्म किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button