किसी पार्टी के नहीं, एनडीए के सीएम हैं नीतीश : सुमन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गया। नीतीश कुमार किसी पार्टी के सीएम नहीं हैं। वे एनडीए के सीएम हैं। उक्त बातें आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पत्रकारों से कही। वहीं, विजय कुमार सिन्हा द्वारा बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर ही अटल बिहारी वाजपेयी को संपूर्ण श्रद्धांजलि मिलेगी के बयान पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं कहा गया। नीतीश सरकार की अगुवाई में कहा गया है। मामला स्लिप ऑफ टंग है। इन बातों को इतना उधेडऩा नहीं चाहिए। हम समझते हैं कि बिहार में एनडीए अटूट है।
एनडीए में पांच लोग हैं, सभी साथी एकजुट हैं। प्रदेश अध्यक्ष हैं, वह संयुक्त रूप से 15 जनवरी से बिहार का दौरा करेंगे। बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। बिहार में एनडीए चुनाव लड़ रही है। आगामी चुनाव में नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा। मुखिया भी वही होंगे, इसमें कोई शंका जैसी कोई बात नहीं है। वहीं, नीतीश को भारत रत्न देने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बिहार में जो जंगलराज की कल्पना करते हैं, उस समय लालू प्रसाद यादव की सरकार थी।

Related Articles

Back to top button