अब बोर्ड एग्जाम में नकल करना पड़ेगा भारी

Now cheating in board exam will be heavy

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
यूपी बोर्ड परीक्षा में अब नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए है। अब अगर कोई भी बच्चा परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया तो उस पर बड़ी कार्यवही की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अब बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा। यही नहीं केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी FIR की जाएगी. आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई होगी।बता दें अब कुछ ही समय बोर्ड परीक्षा में बचा है।  यूपी में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा 4 मार्च तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 13 दिन एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 दिन चलेगी। 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा हिन्दी एवं प्रारंभिक हिन्दी की होगी. वहीं 12वी के लिए सैन्य विज्ञान, हिन्दी एवं प्रारंभिक हिन्दी से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होगी.यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बढ़िया खबर ये है कि, उनकी बोर्ड परीक्षाएं होली के पहले ही खत्म हो जाएंगी.  वहीँ इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेशभर में कुल 8752 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं. वहीं पिछले वर्ष 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Related Articles

Back to top button