अब PHD के लिए नहीं होगी मास्टर की जरूरत
Now Master will not be needed for PHD
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारत की नई शिक्षा नीति ने छात्र-छात्राओं के लिए नए और सरल रास्ते खोल दिये हैं। नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के साथ PHD करने वाले स्टूडेंट्स को अब मास्टर करने की जरूरत नहीं होगी। अब ग्रेजुएशन के बाद ही PHD कर सकेंगे । वहीँ UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद डायरेक्ट PHD कर सकेंगे।