ओ जनरल ने राजधानी में खोला पहला प्रीमियम सर्विस सेंटर

  • चेयरमैन कोजी मोट्सूमोटो ने किया उद्घाटन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश में तेजी से बढ़ती डिमांड और अत्यधिक बिक्री को देखते हुए प्रतिष्ठित एयर कंडीशनर ब्रांड ओ जनरल ने यूपी की राजधानी लखनऊ में अपना पहला प्रीमियम सर्विस सेंटर खोल दिया। यह पहल ग्राहकों को बेहतर और त्वरित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। ऑलवेज कूल वेदर इस सर्विस सेंटर का संचालन करेगा, जो ओ जनरल का अधिकृत प्रीमियम सर्विस पार्टनर है।. कंपनी के ऑनर जावेद ऊमर ने बताया कि यह लखनऊ के लिए गर्व की बात है कि ओ जनरल जैसे अंतर राष्ट्रीय  ब्रांड ने यहां अपनी सर्विस की शुरुआत की है।
इस सर्विस सेंटर का भव्य उद्घाटन ओ जनरल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी मोट्सूमोटो तथा कंपनी के कंसल्टेंट सर्विस कुमारनधीरन द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद कोजी मोट्सूमोटो ने पूरे सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया। इस कदम से न केवल लखनऊ बल्कि पूरे यूपी के ग्राहकों को ओ जनरल के प्रोडक्ट्स की सेवा और रखरखाव में सहूलियत मिलेगी। बता दें कि ओ जनरल का ऑलवेज कूल वेदर सर्विस सेंटर गोमती नगर 2 खरगापुर नियर एसटीपी चौराहा लाल कोठी के पास खोला गया।

Related Articles

Back to top button