12 मार्च को PM मोदी कर्णाटक में 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

On March 12, PM Modi will inaugurate projects worth 16 thousand crores in Karnataka

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

12 मार्च को PM मोदी कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं। वहां पहुंच कर PM मोदी 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान PM मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कर्नाटक में इसी साल कर्नाटक में चुनाव होने हैं। 12 मार्च को PM मोदी दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मांड्या पहुंचेंगे। जहां सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब सवा तीन बजे वह हुबली-धारवाड़ में आईआईटी धारवाड़ देश को समर्पित करेंगे। 2019 में उन्होंने इसकी आधारशिला रखी थी। 118 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाया गया है। अब बेंगलुरु से मैसूर जाने में महज 3 घंटे से 75 मिनट लगेगा।प्रधानमंत्री मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे।
92 किलोमीटर में फैले इस परियोजना को लगभग 4,130 रुपये की लागत से बनाया जाएगा। परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब ये दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। धारवाड़ में शुरू होने वाले आईआईटी की फरवरी 2019 में पीएम मोदी के हाथों आधारशिला रखी गई थी। 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस संस्थान में 4-वर्षीय बी.टेक, इंटर-डिसिप्लिनरी 5-वर्षीय बीएस-एमएस, एमटेक और पीएचडी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button