पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव को लेकर अखिलेश यादव ने CM को दे डाली नसीयत
Akhilesh Yadav gave advice to CM regarding discrimination with backward classes
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों के साथ भेदभाव को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि जब ओबीसी आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी तो उनके जूते उतरवाए गए। जबकि सीएम योगी और उनके कुछ खास लोग बैठक में जूते पहनकर पहुंचे थे। पिछडे और दलितों के साथ भेदभाव के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा है कि जब ओबीसी आयोग के सदस्य निकाय चुनाव में OBC आरक्षण की रिपोर्ट देने के लिए सीएम योगी से मिलने पहुंचे तो उनके जूतों को उतरवाए गए साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि इस दौरान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके करीबियों ने जूते पहने हुए थे. अखिलेश ने कहा कि ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक कभी नहीं देंगे. इसके साथ ही अखिलेश ने सीएम योगी को समाजवाद का मूल भी पढ़ने की हिदायत दी है.
जब मुख्यमंत्री ख़ुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक़ कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे।
मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2023