अफवाह फैलाने वालों को रोत की खुली चेतावनी, FIR दर्ज कराने की दी धमकी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद से सियासत तेज हो गई है... बीजेपी को मिली करारी हार को छुपाने के लिए नेता रोज नए-नए तरीके अपना रहें है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद से सियासत तेज हो गई है… बीजेपी को मिली करारी हार को छुपाने के लिए नेता रोज नए-नए तरीके अपना रहें है… आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में उभरती भारत आदिवासी पार्टी की शिवसेना में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी… जिसको खारिज करते हुए भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक और लोकसभा सांसद राज कुमार रोत ने अफवाह फैला रहें लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी लोग इस तरह की अफवाह फैला रहें हैं… हम उनके खिलाफा एफआईआर दर्ज करवाएंगे… वहीं राजकुमार रोत के बयान से सियासी पारा हाई हो गया है… आपको बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है… और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से दावा किया गया था कि बीजेपी प्रदेश में पच्चीस की पूरी पच्चीस सीटों पर जीत दर्ज करेगी… लेकिन मोदी की ध्रुवीकरण की राजनीति को जनता ने करारा झटका देते हुए 14 सीटों पर लाकर खड़ा कर दिया था… लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस में मोदी की गारंटी काम नहीं आई जिसको देखते मोदी और शाह की परेशानी और बढ़ गई है… आने वाले दिनों में राजस्थान में उपचुनाव होने है… जिसको देखते हुए बीजेपी की परेशानी और बढ़ गई है… जिसको देखते हुए मोदी राजस्थान में उपचुनाव कराने में देरी कर रही है…

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उभरकर सामने आने वाली भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं के शिवसेना में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं…. एक अखबार के अनुसार भारत आदिवासी पार्टी के विधायक महाराष्ट्र की शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं…. ऐसे में अब इन अटकलों पर भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक और लोकसभा सांसद राजकुमार रोत की प्रतिक्रिया सामने आई है…. दरअसल, लोकसभा सांसद राजकुमार रोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए इस खबर को फर्जी खबर बताया है…. और उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए हुए कुछ लोग इस तरह की फर्जी न्यूज एडिटिंग करवा रहे हैं…. शिव सेना में शामिल होने की फर्जी एडिटिंग न्यूज पर मुकदमा दर्ज करवायेंगे. सभी साथियों को भ्रमित होने से बचना है…. बता दें कि BAP पार्टी के खौफ से विरोधी अब इस तरह की घटिया हरकतें करने पर उतारू हो गये हैं…..

दरअसल, एक न्यूजपेपर ने BAP को लेकर लिखा कि “दक्षिणी राजस्थान की राजनीति एक बार फिर करवट लेती नजर आ रही है…. अगले कुछ दिनों में यहां का राजनीतिक पारा बढ़ने की उम्मीद है…. वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ साल में इस आदिवासी अंचल में तेजी से पनपे एक नए राजनैतिक दल में बिखराव की पटकथा लिखी जा चुकी है…. इस पार्टी के विधायक अपनी पार्टी छोड़ कर महाराष्ट्र की शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने की तैयारी पूरी कर चुके हैं….. आपको बता दें कि पिछले दिनों इस पार्टी के दो विधायकों का गुट गुपचुप तरीके से मुंबई पहुंचा…. यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ इन सभी की गोपनीय मुलाकात हुई…. इस दौरान इन विधायकों के शिवसेना (शिंदे) में शामिल होने पर सहमति बनी. सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद विधायकों ने बताया कि उनकी पार्टी के अन्य विधायक भी शिवसेना में आने को तैयार है…. जल्द ही उनके साथ भी बैठक होगी…..

बता दें पहली बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाग लेने वाली भारत आदिवासी पार्टी का क्रेज तेजी से बढ़ा है…. इस दौरान इनके वोट शेयरिंग में अच्छा खासा इजाफा हुआ है…. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के तीन विधायकों ने जीत कर जयपुर पहुंचे…. वहीं बांसवाड़ा लोकसभा के 72 साल के इतिहास में इस पार्टी से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बना है…. जिसको देखते हुए पार्टी के हौसले बुलंद हैं और राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब उपचुनाव में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है…

 

 

Related Articles

Back to top button