डोडा आतंकी हमले पर बरसे ओवैसी, DGP को दी BJP जॉइन करने की नसीहत 

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले से हर कोई दहल गया है। इस हमले में 5 जवान शहीद हो चुके हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले से हर कोई दहल गया है। इस हमले में 5 जवान शहीद हो चुके हैं। इस आतंकी हमले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए? AIMIM प्रमुख ने इसे एक संगीन मसला बताया है। ओवैसी ने आगे कहा कि 2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है। आपका नेटवर्क क्या कर रहा है? आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं? प्रधानमंत्री कहते हैं आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है। ऐसा कुछ नहीं है। यह सरकार की विफलता है।

इसके साथ ही ओवैसी ने डोडा आतंकी हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता बताते हुए कहा कि कश्मीर DGP पर भी  हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वह  बीजेपी में शामिल हो जाएं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय शहीद हो गए। पिछले तीन सप्ताह में डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button