पापा आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प… पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ऐसे किया राजीव गांधी को याद

राहुला गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और पिता राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पापा, आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा. तस्वीर में राजीव गांधी ने बेटे राहुल के कंधों पर हाथ रखे हुआ और और वो दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर में राहुल गांधी ने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
राजीव गांधी 1984 से 1989 तक बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका स्थित आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने उनकी हत्या कर दी थी. उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं.

Related Articles

Back to top button