पार्टी मीडिया सेल का किया जाएगा पुनर्गठन: मायावती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बसपा द्वारा पार्टी मीडिया सेल का पुनर्गठन किया जाएगा। फिलहाल पार्टी का कोई प्रवक्ता नहीं है। चुनाव के बाद मीडिया सेल को भंग कर दिया था और धर्मवीर चौधरी पार्टी का पक्ष रख रहे थे। मायावती ने कहा है कि धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो लोग मीडिया में अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं।
मायावती का यह फैसला चौंकाने वाला है। दरअसल, अगस्त 2021 में मायावती ने धर्मवीर चौधरी, मोहम्मद फैजान, एमएच खान को प्रवक्ता बनाया था। बाद में सीमा कुशवाहा को भी इस टीम में जोड़ा गया था पर विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद इसे भंग कर दिया गया था। धर्मवीर चौधरी ने एक ट्वीट में अतीक अहमद के परिवार का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड में बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं तो सरकार को न्याय हित में सीबीआई जांच करानी चाहिए। इससे सरकार भाग रही है। धर्मवीर के इस बयान को लेकर पार्टी पर कई सवाल खड़े हुए थे। माना जा रहा है कि अब उनसे बतौर प्रवक्ता पल्ला झाडऩे का यह भी एक कारण है। दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता को बसपा ने प्रयागराज से निकाय चुनाव में महापौर पद का अभी से उम्मीदवार घोषित कर रखा है।