पतंजलि ने फिर मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश !

योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। बाबा रामदेव अपने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा अपनी दवाओं के लिए ‘भ्रामक दावों’ पर अदालत की अवमानना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई....

4PM न्यूज नेटवर्कः योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। बाबा रामदेव अपने पतंजलि आयुर्वेद द्वारा अपनी दवाओं के लिए ‘भ्रामक दावों’ पर अदालत की अवमानना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई हुई है। ऐसे में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की है उस दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी अदालत में मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव की तरफ से पेश हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा दिया है। जिसमें कंपनी के 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव के माफीनामे को एक बार फिर से स्वीकार नहीं किया है। साथ ही ये भी कहा कि इस मामले की सुनवाई अब 30 अप्रैल को होगी। और अगली सुनवाई में रामदेव और बालकृष्ण को फिर से पेश होना पड़ेगा।

माफीनामे पर SC ने उठाए सवाल

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पतंजलि की तरफ से बताया गया है कि उनकी तरफ से माफीनामा प्रकाशित किया गया है। हालांकि यह बात रिकॉर्ड पर नहीं है। इस बात की प्रतिक्रिया देते हुए मुकुल रोहतगी का कहना है कि आज ही वो इसे रिकॉर्ड पर डालेंगे। इस पर बेंच ने कहा कि मामला केवल पतंजलि तक ही नहीं है, बल्कि दूसरे कंपनियों के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर भी चिंता है। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को साफ तौर पर कहा कि माफीनामे का नया विज्ञापन भी पतंजलि को प्रकाशित करना होगा और उसे भी रिकॉर्ड पर लाना होगा।

Related Articles

Back to top button