रंगोत्सव कार्यक्रम में जमकर झूमे लोग रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य ने मन मोहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समग्र योग केंद्र में रंगोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। रविवार को केंद्र के संपादक और निदेशक योगरचार्य डॉ. अवधेश कुमार शर्मा और उनकी टीम के मार्गदर्शन से बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें समग्र योग परिवार के सभी सदस्यों की भागीदारी दिखाई दी जिसमें संगीत भवन के बाल समूह ने श्रीमती निवेदिता भट्टाचार्य के निर्देशानुसार रंगा रंग सांस्कृतिक नृत्यकला प्रस्तुत की ।
सेंटर के सदस्यों में से संजना महाजन, गुंजन जैन, मीनाक्षी पाई , उपासना, दीपक और ज्ञान दुबे द्वारा गीत, भजन की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। जिज्ञासा कापड़ी द्वारा सुंदर ऊर्जात्मक उत्तराखंड की सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी गई, अमित सिंह द्वारा होली के महत्व का सुंदर विवरण सुनने को मिला, विनीता मिश्रा और हर्षित दुबे द्वारा अवधी भाषा में मनोरंजक काव्य प्रस्तुति दी गई। अन्य प्रस्तुतियों और कलाओं द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुलाल, चंदन और फूलों की होली के साथ गुझिया, ठंडाई, चाट और कई प्रकार के व्यंजनों का भी सभी ने खूब आनंद लिया।