पायलट ने भजनलाल सरकार को घेरा

- भाजपा सरकार के दो साल के काम-काज पर कसा तंज
- कहा-हमारे प्रोजेक्ट भी पूरे नहीं कर पाए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट रविवार को टोंक दौरे के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पायलट ने एसआईआर को लेकर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद किया। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सऊद सईदी, हंसराज फागना सहित कई नेता मौजूद रहे। सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा किदो साल की भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हैं।
जिन कार्यों का 90 फीसदी काम हमारी सरकार ने पूरा कर दिया था, उन कार्यों की 10 फीसदी फिनिशिंग का काम भी भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। दौरे के दौरान पायलट ने टोंक सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और जनता की समस्याएं सुनीं। इसके बाद मेहंदवास, अमीनपुरा, बरवास, छान, अलियारी सहित कई गांवों का दौरा किया। पायलट ने एसआईआर से जुड़े कामकाज का फीडबैक लिया और ग्रामीणों के साथ संवाद किया। मीडिया से बातचीत में पायलट ने प्रदेश में यूरिया की किल्लत, ब्यूरोक्रेसी में हुए बदलाव, मंत्रिमंडल विस्तार और सरकार के दो साल के कार्यकाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
एसआईआर सर्वे पर होगा आंदोलन
एसआईआर सर्वे पर पायलट ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के साथ एसआईआर कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। पायलट ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने एसआईआर सर्वे को लेकर बहुत कम समय दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार समय सीमा बढ़ाने की मांग की, लेकिन निर्वाचन आयोग ने हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया। दबाव के चलते कई राज्यों में बीएलओ आत्महत्या तक कर चुके हैं।



