युवक की इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल: मेटा की सूचना पर इतने मिनट में पहुंची पुलिस, बचाई जान

युवक ने लिखा, “मैंने जहर खा लिया है.“ ऐसे में युवक के पोस्ट करते ही इसे मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने पकड़ लिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस और तकनीक के तालमेल से एक युवक की जान बच गई।

युवक ने इंस्टाग्राम पर जहर की खाने की पोस्ट की थी, जिसे मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने तुरंत पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। समय पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिर्फ 10 मिनट में युवक के घर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर जान बचा ली।

ये मामला प्रयागराज के पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाले एक युवक ने चूहे मारने की दवाई खाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात का जिक्र किया और साथ ही सुसाइड करने की बात भी पोस्ट में लिखी. युवक ने लिखा, “मैंने जहर खा लिया है.“ ऐसे में युवक के पोस्ट करते ही इसे मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने पकड़ लिया. इसके बाद मेटा ने तुरंत एक्शन लिया और डीजीपी ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर को पोस्ट को लेकर अलर्ट किया.

बेसुध बिस्तर पर पड़ा था युवक
इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और जिस जगह से पोस्ट की गई. वहां की लोकेशन ट्रेस की और युवक के घर पर 10 मिनट के अंदर पहुंच गई. जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह बेसुध हालत में बिस्तर पर लेटा हुआ था. पुलिस ने उसे तुरंत उठाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है. समय से युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया था. इसलिए उसकी जान बच गई.

इलाज के बाद जब युवक को होश आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. युवक ने पुलिस को बताया कि वह शादी-पार्टी में वेटर का काम करता है. घर में बहुत परेशानी है और उस पर काफी जिम्मेदारियां है. इसलिए उसने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया और चूहा मार दवा खा ली. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया और आगे से इस तरह का कदम न उठाने की हिदायत दी.

अब तक कई लोगों की बचाई जान
आपको बता दें,कि उत्तर प्रदेश और मेटा के आपसी सहयोग और इस व्यवस्था के चलते अब तक कई लोगों को जान बचाई जा चुकी है. मेटा की ओर से पुलिस को ईमेल भेजा जाता है और पुलिस लोकेशन पर पहुंचकर लोगों की जान बचा लेती है. 2023 से 2025 तक इस तरह से 1,195 लोगों की जान पुलिस बचा चुकी है और कई अनहोनियों को रोका जा चुका है.

Related Articles

Back to top button