राजनीतिक दलों ने हकदारी की मानसिकता को दिया बढ़ावा: वरुण गांधी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। सांसद लंबे वक्त से पार्टी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके कांग्रेस या समाजवादी पार्टी में जाने की भी चर्चा थी। वहीं इन अटकलों के बीच बीजेपी सांसद ने राजनीतिक दलों को निशाना बनाया है। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक दलों ने हकदारी की मानसिकता को बढ़ावा दिया है और मुफ्त उपहार देकर जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी राज्यों में कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है।
गांधी ने अपनी नवीनतम पुस्तक द इंडियन मेट्रोपोलिस के बारे में बात करते हुए कहा, इस तरह के वादे करना मतदाताओं का अपमान है, जबकि ऐसे कई वादे अधूरे या बीच में ही छोड़ दिए जाते हैं। सरकारी स्तर पर, हम अपने शहरों में वनों और हरे क्षेत्रों के मूल्य और उनके अमूर्त लाभों के बारे में समझने की एक महत्वपूर्ण कमी का सामना करते हैं। बता दें कि गांधी पिछले कुछ समय से कृषि कानूनों, बेरोजगारी और शासन से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी से स्वतंत्र रुख अपनाते रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पुस्तकें लिखी हैं जिनमें उनकी नवीनतम इंडियन मेट्रोपोलिस है।

Related Articles

Back to top button