विजन डॉक्युमेंट-2047 को लेकर गरमाई सियासत
सपा ने भाजपा पर लगाया प्रचार करने का अरोप, विधानसभा में 11 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का सदन, शिफ्टवार लगाई गई मंत्रियों की ड्यूटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान परिषद और विधानसभा में 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू होगी। यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार चलेगी। इसका थीम है- विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047। विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले अपनी बात रखेंगे। उधर इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है।
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की विशेष बैठक का बॉयकॉट करने की घोषणा की है। सपा ने इस कवायद को बकवास बताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी की बीजेपी सरकार सिर्फ़ प्रचार में जुटी है। जिनको मैनिफेस्टो तक याद नहीं वे बस तमाशा कर रहे हैं।

आठ साल में विकास की मजबूत नींव रखी : खन्ना
वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 1947 में देश की आजादी के बाद यूपी में सबकुछ था। मजबूत श्रम बल, जरूरी संसाधन लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण प्रदेश वैसा विकास नहीं कर सका जितनी क्षमता थी लेकिन 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी व 2017 में यूपी में योगी सरकार आने के बाद हमने विकास की मजबूत नींव रखनी शुरू की। अब प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। किसानों को उनकी फसलों का दाम मिल रहा है। प्रदेश ने बीते साढ़े आठ साल में शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में प्रगति की है। अब 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
भाजपा के झूठे वादों की पोल खोलेंगे : आरके वर्मा
विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा को लेकर सपा ने भी अपनी रणनीति तैयार की है। सपा सदस्यों का कहना है कि वे सदन में मौजूद रहकर भाजपा के झूठे वादों की पोल खोलेंगे। सपा के विधायक आरके वर्मा ने कहा कि हम भाजपा का विजन डाक्यूमेंट बहुत पहले देख चुके हैं। उन्होंने सवाल दागे कि क्या काला धन वापस आया। हर खाते में 15 लाख पहुंचे। दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला। नोटबंदी के क्या फायदे हुए और किसानों की आय दोगुना करने के वादे का क्या हश्र हुआ। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह चर्चा अनावश्यक है। अपनी रणनीति हम बुधवार को 10 बजे बैठक करके तय करेंगे।
सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों की लगी शिफ्ट
बुधवार से चौबीस घंटे चलने वाले सदन में मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार शाम 6 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर जारी किया गया है। सबसे ज्यादा 8 मंत्री तडक़े तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच रहेंगे। सदन में हर समय मंत्रियों की अनिवार्य मौजूदगी का रोस्टर बुधवार शाम 6 बजे से लागू होगा। इससे पहले सदन में 28 के अतिरिक्त अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। शाम 6 से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक का समय छह शिफ्ट में बांटा गया है। सिर्फ एक शिफ्ट दो घंटे की होगी। शेष शिफ्ट 3-3 घंटे की रहेंगी।
भाजपा का ‘2047 विजन’ एक नीति नहीं राजनीतिक किस्त योजना है : अखिलेश
यूपी विधानसभा में चर्चा के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- रिजन डाक्यूमेंट। उप्र की भाजपा सरकार को विजन नहीं रिजन डाक्यूमेंट निकालकर बताना चाहिए कि उन्होंने किस रिजन की वजह से अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया?
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार बताए अब तक कितने वादे पूरे किए : विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर बोलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार 2047 को लेकर चर्चा कर रही है पर सरकार को ये भी बताना चाहिए कि 2017 में सत्ता में आने के बाद अब तक कितने वादे पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए समय भी बढ़ाया जाए।
मौजूदा समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है सरकार : शिवपाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और कन्नौज सांसद अखिलेश ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से पेश किए गए ‘विजन 2047’ की कड़ी आलोचना की। शिवपाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार भविष्य के सपनों का सौदागार बनकर मौजूदा समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, भाजपा सरकार आज विधानसभा में 2047 का काल्पनिक ‘विजन’ लेकर आ रही है, अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं। सपा नेता ने कहा, भाजपा का कहना है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे, मगर 2025 में किसान आधे दाम पर फसल बेच रहा है और 2047 में खुशहाली का सपना दिखा रहे हैं- ये ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं, ‘किसान क्रेडिट झांसा’ है। उन्होंने कहा, 2047 में रोजगार मिलेगा यानी भाजपा का मतलब है- आज के बेरोजगार, 22 साल बाद के बुजुर्ग बनकर नौकरी में जाएंगे। 2047 में डिजिटल अस्पताल होंगे, लेकिन 2025 में स्ट्रेचर नहीं है- मरीज को पेड़ से सलाइन टांगने वाली सरकार से हाईटेक का वादा? वाह रे अमृतकाल। यादव ने कहा, 2047 में अपराध खत्म होगा और 2025 में अपराधी ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पा रहे हैं, भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’ है। 2047 में स्मार्ट क्लासरूम, लेकिन 2025 में बच्चे टूटी बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं, ये स्मार्ट नहीं, ‘स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट’ क्लासरूम है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विकास का मतलब समझा है- समाजवादी कामों पर अपना नामपट्ट चिपका फोटो खिंचवा लो।
चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर वोट की डकैती कर रहा है: तेजस्वी
राजद नेता ने भाजपा नेत्री और परिवार में दो ईपीआईसी के सबूत दिखाए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित होने के बाद से शुरू हुआ सियासी घमासान जारी है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर फिर से बड़ा आरोप लगाा। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मतदाता पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) का मामला चल रहा है। मंगलवार को जिन लोगों का नाम मृत व्यक्ति की सूची में था, उनलोगों को अदालत में पेश किया गया है।
चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर वोट की डकैती कर रहा है। अंध भक्त पीएम मोदी पर चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक हमारे किसी भी खुलासे पर चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता नहीं की। एसआईआर में और कई खामियां हैं, इसे भी हमलोग उजागर करेंगे। भाजपा अब चुनाव आयोग को आगे कर वोट की चोरी करवाने का काम कर रही है। चुनाव आयोग ने 2020 में वोट का चोरी किया था। हमलोगों को 10 से अधिक सीटों पर चुनाव हरवाया गया। इसके बाद इस बार मतदाता पुनरीक्षण कार्य के नाम पर क्या हो रहा? यह आप देख ही रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बारे में हमलोगों ने खुलासा किया ही है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के कई लोगों के पास दो-दो ईपीआईसी नंबर हैं। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। इस पर एक और खुलासा हुआ है।
निर्मला देवी बीजेपी की बड़ी नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्मला देवी बीजेपी की बड़ी नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर है। इनके पास एक दो ईपीआईसी नंबर 1251917 और 1835164 है। इनके एक ही विधानसभा में दो अलग अलग बूथ पर दो अलग-अलग वोट है। दो अलग-अलग ईपीआईसी कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है। स्ढ्ढक्र में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे। इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि मेयर ने ख़ुद साइन किए।
एक ही घर में अनेक फर्जी वोट बनवा रहा आयोग
तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा कि कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग ईपीआईसी नंबर के साथ, दो अलग-अलग उम्र के साथ, एक ही विधानसभा में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए? यह चुनाव आयोग की मिलीभगत से यही नहीं रुकी- इनके दो देवर है- मनोज कुमार और दिलीप कुमार सुपुत्र अशर्फी लाल। उनके भी दो दो अलग-अलग ईपीआईसी नंबर के साथ दो दो अलग-अलग बूथ में दो दो अलग-अलग वोट बने हैं। मतलब इन्होंने भी स्ढ्ढक्र में दो दो अलग-अलग फॉर्म भरे होंगे और दो अलग-अलग साइप किए होंगे। जब चुनाव आयोग एक ही विधानसभा में ख़ुद ऐसा कर रहा है तो फिर स्ढ्ढक्र का क्या मतलब? इसका अर्थ है कि चुनाव आयोग भाजपा समर्थकों के एक ही घर में अनेक फर्जी वोट बनवा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के उरी में गोलीबारी में एक जवान शहीद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान की जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान की जान चली गई। उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, 16 सिख एलआई (09 बिहार एडवांस पार्टी) के क्षेत्राधिकार वाले और उरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में किए गए इस हमले में एक सैनिक शहीद हो गया।
हालाँकि, भारतीय सेना द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यह घटना एक अन्य सैनिक, सिपाही बनोथ अनिल कुमार के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद होने के एक दिन बाद हुई है।
दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना
स्विमिंग पूल में दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी
विपक्ष ने पुलिस पर उठाए सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में नरेला के लामपुर स्थित एमके स्विमिंग पूल में तैराकी करने गई नौ वर्षीय दो बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद एकबार फिर राष्टï्रीय राजधानी क ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। विपक्ष ने इसके लिए मोदी सरकार व रेखा सरकार पर निशाना साधा है।
आप व कांग्रेस ने भाजपा सरकार से जिम्मेदारी लेेने की बात कही है। उधर पीडि़त परिवार की शिकायत पर नरेला थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर स्विमिंग पूल के ठेकेदार अनिल और केयर टेकर मुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तकिये का कवर, चादर, आपत्तिजनक सामान और डीवीआर बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश रही है कि आरोपियों ने कहीं अन्य लड़कियों के साथ भी इस तरह की कोई हरकत तो नहीं की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्विमिंग पूल से करीब छह से सात किलोमीटर दूर रहने वाली दोनों नाबालिग बच्ची बस से नरेला स्थित इस स्विमिंग पूल पांच अगस्त को तैराकी करने आई थी। इससे पहले भी दोनों नाबालिग यहां एक बार आ चुकी थी।
यूपी में भी बरसेगी आफत, भारी बारिश का अलर्ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देशभर ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार समेत ज्यादातर राज्यों का बारिश से बुरा हाल है। सडक़ें पानी से लबालब नजर आ रही हैं, बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखी जा सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में रिमझिम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 13 अगस्त और 14 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट जारी है। वहीं यूपी में भी इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार के लिए 17 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में बारिश से 229 लोगों की मौत
बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो बुधवार को राज्य में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 15 अगस्त को मॉनसून के कमजोर होने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल में बारिश से हाल कुछ ऐसा है कि करीब 229 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 499 घर पूरी तरह से जमीदोंज हो चुके हैं। उत्तराखंड केधराली में फिलहाल मौसम साफ है।



