अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, घायलों से की मुलाकात

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद हालात का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शहर पहुंचे। पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। हादसे के बाद प्रभावितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग इस प्रक्रिया को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि टीम मलबे की जांच और किसी संभावित विस्फोटक सामग्री की पुष्टि के लिए तैनात की गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच के लिए विमानन मंत्रालय और DGCA की संयुक्त टीम भी अहमदाबाद रवाना हो चुकी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button