मुंबई में लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Prime Minister Narendra Modi to be honored with Lata Deenanath Mangeshkar Award in Mumbai
4PM न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थपित किये गए लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ की आज 80वीं पूर्ण तिथि है।
Tomorrow evening, I will be in Mumbai where I will receive the 1st Lata Deenanath Mangeshkar Award. I am grateful and humbled by this honour associated with Lata Didi. She always dreamt of a strong and prosperous India and contributed to nation building.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2022
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी की आज वो इस सम्मान को प्राप्त करने मुंबई आ रहे हैं । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे लता दीदी के नाम से जुड़े इस सम्मान को प्राप्त करके बहुत आभारी हैं। लता दीदी ने हमेशा एक मजबूत समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया।