कल मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की रैली
लखनऊ। मुरादाबाद में कांग्रेस की राष्टï्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेसी जुट गए हैं। प्रियंका वाड्रा दो दिसंबर को बुद्धि विहार फेस दो में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य दिग्गज कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला महासचिव रईस अहमद खान ने बताया कि जगह-जगह जनसंपर्क कर रहे लोगों को कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं से अवगत कराया जा रहा है। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसद महिलाओं को टिकट देने, इंटर पास लड़कियों को स्मार्ट फोन व स्नातक पास करने वाली लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी व किसानों का पूरा कर्जा माफ, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया भी साफ, कोरोना की मार झेल रहे परिवार को 25 हजार की मदद, 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार, आंगनबाड़ी महिलाओं को बढ़ा हुआ मानदेय देने आदि प्रतिज्ञाओं के साथ राष्टï्रीय महासचिव यूपी के हर दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, किसानों आदि के लिए संघर्ष कर रही है।