हाथरस की बेटी की याद में सपा ने जलाए दीप
लखनऊ। लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों की याद में लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाने के बाद समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में हाथरस कांड की पीड़िता की याद में हाथरस की बेटी स्मृति दिवस मनाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत पार्टी के सभी नेताओं ने कैंडिल जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्घांजलि दी।
गौरतलब है कि पिछले साल 14 सितंबर को हाथरस में एक दलित जाति की युवती के साथ गांव के कुछ युवकों ने बलात्कार कर जान से मारने का प्रयास किया। 29 सितंबर को पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद काफी बवाल हुआ। इसी बीच बिना परिवार को बताए पुलिस ने मृतका के शव का रात में अंतिम संस्कार कर दिया था। हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। फिलहाल इस मामले के गांव के चारों आरोपी युवक अलीगढ़ जेल में है।