महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति को मिली भारी जीत पर सवाल

सामना के संपादकीय में महायुति पर वार

  • सेटिंग से बीजेपी ने जीता निकाय चुनाव : शिवेसना यूबीटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति को मिली भारी जीत पर शिवसेना (यूबीटी) ने सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में सीधे तौर पर सवाल पूछा कि बीजेपी ने जीत कैसे हासिल की? चुनाव परिणामों का पैटर्न पहले से ही ‘सेट बताते हुए कहा कि सेटिंग के अनुरूप नगरपालिका और नगराध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे सामने आए हैं। भाजपा ने महाराष्ट्र में कौन-सा बड़ा तीर मारा है या किस तरह का विकास किया कि महाराष्ट्र की जनता भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार को भारी बहुमत से वोट दे रही है? अगर मतदाता भ्रष्टाचार, बेईमानी और धोखाधड़ी को उनकी उपलब्धियां मानकर उनके पीछे मजबूती से खड़े रहेंगे तो यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात है।
संपादकीय में कहा गया, बेशक, यही जनता नतीजों के बाद खुलेआम कहती है कि हम उनके प्रशासन और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। हमने उन्हें वोट नहीं दिया था। अगर यह जीत पैसों से खरीदी गई है तो इस महाराष्ट, की आन, बान और शान धूल में मिल गई है शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र शाह के पैसों पर बेबस होकर रेंगता नजर आ रहा है। यह तस्वीर देश के लिए खतरनाक है! आगे कहा गया कि विधानसभा चुनावों में भी लोगों ने यही सवाल पूछा था और अब नगरपालिका चुनावों में भी लोग इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, आखिर उन्हें वोट दिया किसने? किसने उन्हें जिताया? मुखपत्र में सिंधुदुर्ग में शिंदे सेना विधायक निलेश राणे और भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के बीच विवाद का भी जिक्र है।

प्रकाश अंबेडकर की वीबीए के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस!

कांग्रेस बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन की तलाश में है और पिछले 10 दिनों में दोनों पक्षों के बीच चार बैठकें हो चुकी हैं। यूबी वेंकटेश के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अंबेडकर से मुलाकात की और गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में सचिन सावंत और असलम शेख भी शामिल थे। कांग्रेस ने इसके लिए अमीन पटेल, मधु चव्हाण और सचिन सावंत सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच अब तक सकारात्मक बातचीत हुई है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा हो सकती है।

बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 को

बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के लिए महत्वपूर्ण चुनाव 15 जनवरी को होंगे। मतगणना 16 जनवरी को होगी। यह दो चरणों में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के बाद हो रहा है, जिनके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इन चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, भाजपा ने नगर अध्यक्षों के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 और एनसीपी ने 37 पद जीते। कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने क्रमश: 28, 9 और 7 पद जीते। कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्य हैं, लेकिन बीएमसी चुनावों के लिए ये सहयोगी गठबंधन बनाने में विफल रहे हैं।

मुकाबला सत्ता और विपक्ष के बीच नहीं था

शिवसेना यूबीटी की ओर से दावा किया गया कि इन चुनावों में असली मुकाबला सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच था ही नहीं, तीनों सत्ताधारी दलों के भीतर प्रतिस्पर्धा और संघर्ष तेज हो गया था। यह लड़ाई शिंदे सेना और अजीत पवार बनाम भाजपा के बीच थी। कई नगरपालिका क्षेत्रों में प्रति वोट का भाव 4 हजार से 10 हजार रुपए था।

Related Articles

Back to top button