पेपर लीक को लेकर राहुल का PM पर हमला, बोले- मोदी छात्रों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़
पेपर लीक का मामला देश-भर में छाया हुआ है। मामले में तमाम राजनीतिक पार्टियों के तरह-तरह बयान सामने आ रहें हैं।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पेपर लीक का मामला देश-भर में छाया हुआ है। इस मामले में तमाम राजनीतिक पार्टियों के तरह-तरह बयान सामने आ रहें हैं। लेकिन सरकार ने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। राहुल ने BJP और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने साथ में ये भी कहा कि शिक्षण संस्थाओं पर BJP का कब्जा है।
राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। उन्होंने ये भी दावा किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भाजपा और उसके संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाता तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई रोक दी थी लेकिन हिंदुस्तान में पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते।
राहुल गांधी ने कहा कि हम नीट और UGC-नेट परीक्षा रद्द के मुद्दे को संसद में जरूर उठाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थानों में विचारधारा के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं। यही कारण है कि यह समस्याएं सामने आ रही हैं।