4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सांसद राहुल गांधी की यात्रा अब उत्तर प्रदेश के बागपत में है। आज उनकी यात्रा को 110वां दिन है। यात्रा अब तक 3,000 किमी से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा अब अपने दूसरे चरण में है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के रास्ते जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रही है। बता दें राहुल यात्रा की शुरुआत बागपत के मवीकलां से हुई है। राहुल बागपत होते हुए शामली पहुंचेगे। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लेकर रवाना हुए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी की यात्रा में जिस तरह लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है, इसको देख कर कही न कही भाजपा के खेमे में खलबली सी मच गई है। राहुल की यात्रा को कई बार रोकने की भी कोशिश की गई थी। लेकिन राहुल गांधी नहीं रुके। उत्तर प्रदेश में कल राहुल की यात्रा का वेलकम करने पहुंची उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने कहा कि सरकार ने उनके भाई की छवि खराब करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर दिए लेकिन सरकार न काम रही है। उन्होंने कहा कि उनके भाई राहुल गांधी यौद्धा हैं।