राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा- BJP और आयोग मिला हुआ है
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ही नाम का वोटर एक नहीं तीन अलग-अलग राज्यों में वोट कर रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल ने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट के आंकड़े दिखाकर समझाया कि कैसे वोट चोरी हो रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ही नाम का वोटर एक नहीं तीन अलग-अलग राज्यों में वोट कर रहा है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई. राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट देश की संपत्ति है, लेकिन चुनाव आयोग हमें ये देने से मना करता है. उन्होंने इस दौरान कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का आंकड़ा देकर समझाया कि कैसे वोट चोरी हुई.
राहुल ने कहा, जब हम आंकड़ों का विश्लेषण करते हैं तो हमें सॉफ्ट कॉपी की जरूरत पड़ती है. लेकिन चुनाव आयोग नहीं देता है. हमने अपनी जांच शुरू की. हमने इंटरनल पोल्स में पाया कि हम लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 16 सीटें जीत रहे हैं, लेकिन असल में हम सिर्फ 9 जीते. जिन सात सीटों पर हमें हार मिली उसमें से एक की हमने जांच की. इसके लिए हमने महादेवपुरा विधानसभा सीट पर फोकस किया.
कैसे हुई वोट चोरी?
राहुल ने कहा कि 2024 के चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 6,26, 208 वोट मिले. वहीं बीजेपी को 6,58,915 मत हासिल हुए. हार जीत का अंतर 32,707 का वोट था. महादेवपुरा विधानसभा सीट की हमने जांच की तो पाया कि कांग्रेस को यहां पर 1,15,586 वोट मिले. बीजेपी के खाते में 2,29,632 वोट आए. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,14,046 था.
राहुल ने कहा कि इस क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटें कांग्रेस के कब्जे में आईं, सिर्फ इसको (महादेवपुरा) छोड़कर. हमने आंकड़ों पर गौर करना शुरू किया. ऐसा क्यों है कि इतना बड़ा आंकड़ा सिर्फ एक सीट पर आया. हमने पाया कि महादेवपुरा में 6 लाख 50 हजार वोट में से 1 लाख 250 वोट चोरी हुए. ये 5 पांच अलग-अलग तरीके से चोरी किए गए.
क्षेत्र में डुप्लीकेट वोटर 11 हजार 965 थे.
फर्जी पते के 40 हजार 9 वोटर थे.
एक ही पते के कई वोटर 10 हजार 452 थे.
फॉर्म 6 के गलत इस्तेमाल की संख्या 33 हजार 692 पाई गई.
अवैध तस्वीर वाले वोटर- 4132
कैसे किया गया यह?
राहुल गांधी ने बताया कि कैसे एक ही वोटर मतदाता सूची में कई बार दिखा. उन्होंने गुरकीरत सिंह नाम के शख्स का उदाहरण देकर समझाया. राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची में ये शख्स 4 अलग-अलग पोलिंग बूथ में नजर आया. ये कोई अकेला शख्स नहीं है. ऐसे हजारों वोटर्स हैं.
राहुल ने इस दौरान बताया कि कैसे एक ही वोटर अलग-अलग राज्यों में वोट कर रहा है. उन्होंने आदित्य श्रीवास्तव नाम के शख्स का उदाहरण देकर बताया कि इन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश में भी वोट किया. ऐसे हजारों वोटर हैं जो एक नहीं कई बार वोट डाल रहे हैं. राहुल गांधी ने सवाल किया कि एक ही पते पर कैसे कई वोटर्स हैं. उन्होंने एक हाउस नंबर 35 है. यहां पर 80 मतदाता हैं. एक घर का नंबर है 791 है और वहां पर 46 वोटर्स हैं. तो एक कमरे वाले घर में इतने मतदाता कैसे हो सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा. सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा? राहुल गांधी ने कहा, पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था. सत्ता विरोधी माहौल दल के खिलाफ होता है, लेकिन बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता.
उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कुछ कह रहे थे, लेकिन नतीजे कुछ और हो गए. कांग्रेस नेता ने कहा, जब ईवीएम नहीं था तो पूरा देश एक दिन वोट करता था, लेकिन आज के जमाने में कई चरणों में मतदान होता है…ऐसे में लंबे समय से संदेह की स्थिति थी.
राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले पांच साल की अवधि में नहीं जोड़े गए थे. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ मतदाता बढ़ गए. हम निर्वाचन आयोग के पास गए…हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई.
उनके अनुसार, निर्वाचन आयोग ने मशीन से पढ़ने योग्य (मशीन रीडबल) मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, पहले हमारे पास इसका सबूत नहीं था कि बीजेपी के साथ मिलकर धांधली की जा रही है…इसके बाद हमने इसका पता लगाने का फैसला किया.



