आप से गठबंधन के फैसले पर दिल्ली कांग्रेस की बैठक में राहुल ने कही ये बात…
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब वक्त हर एक बीतते दिन के साथ कम होता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिंग की। इस बैठक से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राहुल-खरगे ने दिए कार्यकर्ताओं को निर्देश
कांग्रेस ने अपने पत्ते तो नहीं खोले, लेकिन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस का रुख सैद्धांतिक था। ये कि किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं था। बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से मिल कर काम करने, लोगों के बीच जाने और पार्टी लाइन के मुताबिक बयान देने की नसीहत दी। वहीं खरगे ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली कांग्रेस ने आलाकमान पर छोड़ा गठबंधन का फैसला
गठबंधन का फैसला दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है। सूत्रों का मानना है कि आप के साथ गठबंधन की पूरी संभावना है, लेकिन अंदरखाने बात तय होने से पहले कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती।