राजभर ने सपा प्रमुख पर फिर साधा निशाना, कहा

चुनाव आयोग को दोष न दें अपनी कमियों को करें उजागर

पूछा, फिर सपा ने विधान सभा चुनाव में कैसे जीत लीं 125 सीटें

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख को यह बताना चाहिए कि कैसे वह यूपी विधान सभा चुनाव में 125 सीटें जीत गए। अखिलेश यादव को चुनाव आयोग को दोष नहीं देना चाहिए, बल्कि अपनी कमियों को उजागर करना चाहिए।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव विधान सभा चुनाव में हार के लिए चुनाव आयोग पर गलत आरोप मढ़ रहे हैं। उन्हें चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक की अपनी कमियों को उजागर करनी चाहिए। सही मायने में अखिलेश यादव को यह बोलना चाहिए कि चुनाव आयोग ने उन्हें 125 सीटें जितवा दी। नामांकन के अंतिम दिन तक जिस तरह से वह हर घंटे पर प्रत्याशियों के नाम बदल रहे थे, उसे देखते हुए 125 सीटों पर मिली जीत भी बड़ी है। अखिलेश को पता है कि 2024 के लोक सभा चुनाव में सपा की क्या स्थिति होने वाली है। यही वजह है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से आगाह कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि पार्टी की हार का कारण चुनाव आयोग है ताकि 2024 में मिलने वाली हार का ठीकरा वह आयोग पर फोड़ सकें। गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग के कारण सपा विधान सभा चुनाव हार गयी।
दिल्ली की जनता जानती है कौन सही, कौन गलत!

Related Articles

Back to top button