नीतीश और लालू पर राजभर का हमला, कहा जाति गणना के नाम पर पिछड़ों को कर रहे भ्रमित

बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही है सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने 20वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में सावधान महारैली का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार एक सिक्के के दो पहलू हैं। अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज को जाति आधारित गणना के नाम पर लालू यादव और नीतीश कुमार मिलकर भ्रमित कर रहे हैं। अपनी जाति की वास्तविक संख्या पता चलने के कारण जाति आधारित गणना नहीं कराएंगे।
राजभर ने कहा कि बिहार में सिर्फ माफिया का विकास हुआ है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सबसे बड़ा मुद्दा राज्य में पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को वाजिब हक दिलाने का है। बिहार विकास से दूर है। सत्ता में बैठे लोग विकास की बात करते हैं। पार्टी मजबूती के साथ लोकसभा और विधान सभा का चुनाव लड़ेगी और गरीबों को हक दिलाएगी। उन्होंने कहा कि युवक-युवती नौकरी से वंचित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की हैं। बेरोजगारों को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही है। इसके पहले ओमप्रकाश राजभर ने वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से उनके आवास पर मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button