राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर महापंचायत में हुए शामिल

Rakesh Tikait joined the mahapanchayat by driving a tractor

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

आज कमिश्नरी पार्क में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई है। वहां भारी संख्या में किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। जिसके चलते वहां कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। इस दौरान राकेश टिकैत इस महापंचायत में ट्रैक्टर चलाकर शामिल होने पहुंचे। किसानों मे भाकियू नेता के सम्मान में 73 मीटर लंबी पगड़ी बांधी। दोपहर 12 बजे तक महापंचायत में किसानों की संख्या कम थी लेकिन समय के साथ धीरे धीरे वहां किसानो की संख्या भी बढ़ गई। इस दौरान ड्रोन की भी व्यवस्था वहां पर की गई।  महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान, मूल्य वृद्धि, बिजली मीटर, दस साल पुराने ट्रैक्टर समेत कई मुद्दों को उठाया जा रहा है। किसान महापंचायत को लेकर कमिश्नरी पर जाने वाले सभी मार्गों को सुबह नौ से शाम चार बजे तक बंद कर दिया गया है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को कमिश्नर आफिस पर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है।सरकारी कार्यालयों में जाने वाले अफसरों के लिए मार्ग खोला गया है। बच्चा पार्क से कमिश्नरी जाने वाले यातायात को कचहरी पुलिया से मेघदूत पुलिया की तरफ मोड दिया गया है। माल रोड से आने वाले यातायात को एसएसपी आवास से पहले रोका गया है। आंबेडकर चौकी की तरफ से आने वाले यातायात को कलेक्ट्रेट पर रोका गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button