फिल्मी सेट पर ही धूमधाम से मनाया गया ‘रिंकू राजगुरू’ का जन्मदिन

  • सैराट की ‘आर्ची’ आज भी दिलों पर करती हैं राज
  • आजकल रिंकू राजगुरु झारखंड के नेतरहाट में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अपनी अदाकारी से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाली मराठी सिनेमा की अदाकारा रिंकू राजगुरु ने अपना जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया, पर उनके लाखों चाहने वालों ने उनकी खुशी को उस समय दूना कर दिया जब उनके फैन्स ने जन्मदिन के इस पल को बड़े जश्न में बदल दिया। जिस उम्र में ज्यादातर लोग करियर के बारे में सोचते हैं, उस उम्र में रिंकू ने ‘सैराट’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया। रिंकू का जन्म 3 जून 2001 को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हुआ था। एक सामान्य परिवार की यह लड़की  जब पहली बार कैमरे के सामने आई, तो न अभिनय का कोई बड़ा अनुभव था, न ग्लैमर का कोई दबाव। लेकिन पर्दे पर उनकी मौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया। ‘आर्ची’ का किरदार आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे ताकतवर महिला पात्रों में गिना जाता है।

सैराट जैसी सौ फिल्में करें रिंकू : संजय शर्मा

4 पीएम के संपादक संजय शर्मा ने भी रिंकू को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रिंकू राजगुरू को सैराट जैसी सौ फिल्में करनी चाहिए। सिर्फ 23 साल की उम्र में रिंकू राजगुरु ने जो मुकाम पाया है, वह न केवल युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी कि सादगी और सच के साथ चलने वाले कलाकार भी सितारे बन सकते है। रिंकू आज भी वैसी ही हैं बिलकुल आपके पड़ोस की साधारण सी लडक़ी जैसी। ना कोई बनावटीपन, ना स्टारडम का घमंड बस मुस्कुराती हुई सादगी और आत्मा से भरा अभिनय। उनके जन्मदिन पर रात बारह बजे ही हम सभी ने केक काटा। लोगों ने कामना की कि रिंकू राजगुरु सौ ‘सैराट’ जैसी फिल्में करें और हर बार दिल जीत ले। रिंकू, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं-आप यूं ही मुस्कुराती रहो, चमकती रहो, और सादगी में भी सितारा बनकर सबका दिल रोशन करती रहो।

कई फिल्मी सितारों ने दी बधाईयां

कल उनके जन्मदिन पर कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाइयांदीं। सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने लिखा, रिंकू एक अनमोल कलाकार है। उसकी आंखों में अभिनय नहीं, सच्चाई बसती है। वहीं रिंकू ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हर साल मेरे लिए नई उम्मीदें लाता है। जो प्यार आपने मुझे दिया, वही मेरी ताकत है। अब चर्चा है कि रिंकू जल्द ही एक हिंदी वेब सीरीज में एक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाली हैं। साथ ही आगामी फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका भी फाइनल हो चुकी है, जिसकी शूटिंग झारखंड में चल रही है ।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजी गई थी फिल्म

एक झंझावात की तरह आई, पर्दे पर छाई और राष्ट्रीय  फिल्म पुरस्कार जीतकर अपने पहले ही कदम में इतिहास रच गईं। पर असली कमाल तब होता है जब कोई कलाकार सफलता के बाद भी जमीन से जुड़ा रहे।

रिंकू का अभिनय कमाल का : अविनाश दास

फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने भी अभिनेत्री रिंकू राजगुरू को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सैराट फिल्म में रिंकू का अभिनय कमाल का है। आशा है कि उनकी आने फिल्में और ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगी और उनको अभिनय की दुनिया में और आगे ले जाएंगी।

लोगों को जरूर देखनी चाहिए ‘सैराट’

अगर आपने ‘सैराट’ नहीं देखी। तो यकीन मानिए, आपने भारतीय सिनेमा की सबसे सच्ची मोहब्बत को मिस कर दिया। इस फिल्म की आंच, इसकी मासूम बगावत, और सबसे ज्यादा इसकी नायिका ‘आर्ची’ यानी रिंकू राजगुरु का अभिनय। ये आपको भीतर तक हिला देगा। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तो जैसे पूरे भारत ने एक आवाज में कहा ..कौन है ये लडक़ी! और जवाब था रिंकू राजगुरु।

Related Articles

Back to top button