नम्बर वन बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

- वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को छोड़ा पीछे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की जारी नवीनतम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी जिसका उनको फायदा हुआ। रोहित 38 साल 182 दिन की उम्र में वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज से 223 दिनों बाद भारतीय जर्सी में वापसी की थी। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के लिए आखिरी बार इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे।
रोहित आस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। यह पहली बार है जब रोहित वनडे में शीर्ष बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ा और नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने में सफल रहे। रोहित के पिछले सप्ताह 745 रेटिंग अंक थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रनों की पारी खेली। लगातार दो मैच में बड़ी पारी की बदौलत उनके 781 रेटिंग अंक हो गए और वह शीर्ष पर आने में सफल रहे। वहीं, गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान बरकरार हैं। तीसरे मैच में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर भी एक स्थान के सुधार से नौवें स्थान पर आ गए हैं। अक्षर पटेल ऑलराउंडर खिलाडिय़ों की सूची में चार स्थान के सुधार के साथ आठवें, जबकि गेंदबाजों की सूची में छह स्थान के सुधार के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बारिश के कारण पहला टी20 बेनतीजा समाप्त
कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश में धुल गया जिस कारण मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बारिश ने मैच में दो बार खलल डाली। पहली बार मैच पांच ओवर की समाप्ति पर रुका, लेकिन दो ओवर की कटौती कर इसे दोबारा शुरू किया गया। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो 18-18 ओवर का मुकाबला कराने का फैसला किया गया। भारत ने 9.4 ओवर में जब एक विकेट पर 97 रन बनाए थे, तब तेज बारिश के कारण मैच फिर रुका। लेकिन इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और लगातार बारिश के कारण मैच बेनतीजा घोषित करना पड़ा। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बलल्ेबाजी की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी कर ली थी। सूर्यकुमार 24 गेंदों पर 39 रन और गिल 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।



