अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा

  • रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर भी शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें रोहित और यशस्वी को भी शामिल किया गया है। मुंबई टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। इस तरह हिटमैन रोहित अब रहाणे की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। बता दें कि मुंबई टीम को अगला मैच 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलना है।
रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर को भी मुंबई के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ऐसे में तीनों रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी तैयारी को पुख्ता करेंगे। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान मेजबानी में होगी। हिटमैन रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2015 में यूपी के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था। हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऐलान हुआ था, तभी रोहित ने क्लियर कर दिया था कि वो रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। बता दें कि मुंबई की टीम में रोहित, श्रेयस और यशस्वी के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। हालांकि इन दोनों को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।

रेलवे के खिलाफ खेलेंगे कोहली

नई दिल्ली। विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। बता दें कि, कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में कोहली को गर्दन में हल्की चोट लगी थी। उनका हाल उस वक्त फिजियो ने जाना था। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा, विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया था।

Related Articles

Back to top button